Helpline No. 6393061034

Online Time Schedule for Student-Teacher Interaction

Science Faculty

BOTANY (10am -11am)
Dr. Yashveer Singh- 9450236424
Dr. Maya Yadav- 9936441583

ZOOLOGY (11am-12 noon)
Dr. Asutosh Kumar Srivastava- 7985251876
Dr. Rustam Ali- 9838440655

CHEMISTRY (12:30pm-1:30pm)
Dr. Brajesh Singh- 9415249832
Dr. Shweta Singh- 9918145345

PHYSICS (2pm-3pm)
Shri Anurag Singh- 9453927993
Dr. Rajkumar Singh Yadav- 9532565539

MATHEMATICS (10am-11am)
Dr. Satyendra Prasad- 9794033833
Dr. Bhawna Singh- 9415613732

Arts Faculty

HINDI (10am-11am)
Dr. Varsha Rani- 9415287309

GEOGRAPHY (11am-12noon)
Dr. Aneesh Kr Mishra- 8199060784

SOCIOLOGY (1pm-2pm)
Shri Gautam Gupta- 8318989044

SANSKRIT (2pm-3pm)
Dr. Renu Tiwari- 9415289002

PHYSICAL EDUCATION (3pm-4pm)
Shri Brijesh Kumar-9838009331

HISTORY (4pm-5pm)
Dr. Awadhesh Kumar -7905932567

News & Circulars

1. Re-Examination Time Table: Subject Minor- Elective U.G.-2nd Semester Exam 2022

2. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में अध्ययनरत बी0ए0 एवं बी0एस-सी0 द्वितीय सेमेस्टर के जिन छात्रों की माइनर इलेक्टिव की परीक्षा छूट गयी थी उनकी परीक्षा 23 एवं 24 दिसंबर को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में होगी. परीक्षा दो पारियों में होगी. प्रथम पारी 10:00 से 11:30 मध्य तिवारी द्वितीय पारी 2:00 से 3:30 तक संपन्न होगी. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

3. महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्रों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2022-23 में स्नातक प्रथम वर्ष कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16/07/2022 से बढ़ा कर 24/07/2022 की जा रही है।मेरिट का वेबसाइट पर प्रकाशन 25/07/2022 को होगा।काउंसिलिंग दिनाँक 26/07/2022 से प्रारम्भ होगा।

4. भूगोल प्रायोगिक परीक्षा की सूचना।

5. संशोधित परीक्षा  समय सारिणी

6. आवश्यक सूचना।

विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर महात्मा गाँधी काशी विद्या पीठ वाराणसी ने दिनाँक 05/05/2022 से लेकर 14/05/2022 तक की परीक्षाएँ स्थगित कर दी हैं।तत्क्रम में महाविद्यालय के स्नातक प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 05/05/2022 से लेकर 14/05/2022 तक महाविद्यालय में परीक्षाएँ स्थगित रहेंगीं।दिनाँक 15/05/2022 को रविवार अवकाश एवं 16/05/2022 को बुद्ध पूर्णिमा अवकाश के कारण महाविद्यालय बन्द रहेगा।दिनाँक 17/05/2022 से स्नातक सभी वर्ष के छात्रों की परीक्षाएँ पूर्व की भाँति अपने निर्धारित समय सारिणी और तिथि के अनुसार सम्पन्न होंगीं।दिनाँक 05/05/2022 से 14/05/2022 तक की स्थगित परीक्षाओं की समय सारिणी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित होते ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।
नोटिस बोर्ड और वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
आज्ञा से प्राचार्य।

7. 

8. Time Table 2022

9. आवश्यक सूचना

महाविद्यालय के स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 की विश्वविद्यालय की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाएँ दिनाँक 25/04/2022 से प्रारम्भ हो रही हैं।विस्तृत समय सारिणी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।छात्रों के प्रवेश पत्र का वितरण दिनाँक 22/04/2022 से प्रारम्भ होगा।सभी छात्र दिनाँक 21/04/2022 तक पुस्तकालय की पुस्तकों को जमा कर अदेय प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें।प्रवेश पत्र के लिए काउन्सलिंग पत्र या शुल्क रसीद दिखाना अनिवार्य होगा तथा कोविड के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।
आज्ञा से प्राचार्य।

10. Brochure March 2022

9. Seminar Brochure March 2022

10. 

9. स्नातक प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं भूतपूर्व के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 की विश्वविद्यालय की सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा का आवेदन 15.03.2022से पुनः प्रारम्भ हो चुका है।जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नही किया वे अंतिम तिथि 20.03.2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mgkvpvonline.org पर ऑनलाइन आवेदन पूरित कर हार्ड कॉपी समस्त संलग्नकों सहित महाविद्यालय में सम्बन्धित समिति के पास अवश्य जमा कर दें।अन्तिम तिथि तक आवेदन न करने वाले छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे जिसके लिए महाविद्यालय की कोई जिम्मेदारी नही होगी।

आज्ञा से प्राचार्य

10. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 27 एवं 28 मार्च 2022 को "कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में भारत की सामाजिक,आर्थिक,स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय चुनौतियां तथा समाधान" विषयक एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसके लिए शोध सारांश भेजने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2022 है।

शोध सारांश Times Roman font size 12 अथवा कृति देव 010 font size 14 में email spmgdcseminar@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करें तथा अपने मित्र सहयोगियों एवं शोध छात्रों को भी सहभागिता हेतु प्रेरित करें।

कॉन्फ्रेंस हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क Rs 500 मात्र है।

9. स्नातक प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं भूतपूर्व के ऐसे छात्र जो अभी तक परीक्षा फॉर्म नही भर पाए हैं वो आज ही परीक्षा फॉर्म अवश्य भर दें क्योंकि आज 20/03/2022 परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि है।इसके बाद आवेदन के लिए कोई अवसर नही मिलेगा।तथा जिन छात्रों ने आवेदन कर लिया है कल 21/03/2022 को प्रत्येक दशा में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त सनलग्नकों सहित महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दें।

आज्ञा से प्राचार्य।

10. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही

विषय: परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी की सूचना

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही के प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने बताया कि महाविद्यालय के बीए और बीएससी के प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के समस्त छात्र दिनांक 28 फरवरी 2022 तक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वेबसाइट पर जाकर परीक्षा हेतु निर्धारित प्रपत्र भरकर आवेदन कर सकते हैं और उसका प्रिंट निकाल कर आवश्यक डॉक्यूमेंट लगाकर महाविद्यालय में अवश्य जमा कर दें. दिनांक 28 फरवरी 2022 के बाद विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी.

8. स्नातक प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं भूतपूर्व के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 की विश्वविद्यालय की सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा का आवेदन 07.02.2022से प्रारम्भ हो चुका है।समस्त छात्र अंतिम तिथि 21.02.2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mgkvpvonline.org पर ऑनलाइन आवेदन पूरित कर हार्ड कॉपी समस्त संलग्नकों सहित महाविद्यालय में सम्बन्धित समिति के पास अवश्य जमा कर दें।अन्तिम तिथि तक आवेदन न करने वाले छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे जिसके लिए महाविद्यालय की कोई जिम्मेदारी नही होगी।

आज्ञा से प्राचार्य

9. News 02 Feb 2022

10. News 03 Feb 2022

5. Examination Notice 

6. News 02th Dec

7. The college received 3 Star in IIC Annual Performance

8. 

9. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:18/11/2021
आवश्यक सूचना
महाविद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2021-22 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रथम सेमेस्टर के मिड टर्म की परीक्षाएँ दिनाँक 20/11/2021 से 20/12/2021 के बीच मे सम्पन्न करा ली जाएगी।सभी छात्र अपने विषय के प्राध्यापक से सम्पर्क कर परीक्षा की समय सारिणी प्राप्त कर लें।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

10. उत्तर प्रदेश सरकार की निशुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत शासन को प्रेषित की जाने वाली सूची विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को उपलब्ध कराई गई है।स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।छात्र इसका अवलोकन कर लें यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो +9195690 39634 इस न0 पर तत्काल आज ही अपना कॉउंसलिंग लेटर और फीस रसीद व्हाट्सएप्प से भेज दें।

Tablet List B.A.-II Year

Tablet List B.Sc.-II Year

Tablet List B.A.-III Year

Tablet List B.Sc.-III Year

10. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।
दिनाँक:11/11/2021
आवश्यक सूचना
महाविद्यालय में वर्तमान में बी0ए0 द्वितीय वर्ष एवं बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को निःशुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जाना है।इस सुविधा का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश लिया है।जिन छात्रों ने अभी तक प्रवेश नही लिया है वे दिनाँक 13/11/2021 तक प्रत्येक दशा में प्रवेश ले लें अन्यथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा से वंचित हो जाएंगे।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

10. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:11/11/2021
आवश्यक सूचना
महाविद्यालय में वर्तमान में सत्र 2021-22 में अध्ययनरत बी0ए0 द्वितीय वर्ष एवं बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र-छात्राओं ,जो सत्र 2020-21 में स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययन रत थे को सूचित किया जाता है कि प्रथम वर्ष में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क बाद में घटा दी गयी थी।अतः स्नातक द्वितीय वर्ष के सभी छात्र कार्यालय में अपने प्रथम वर्ष की शुल्क रसीद दिखाकर अतिरिक्त शुल्क की धनराशि प्राप्त कर लें।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

6. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही

दिनांक 18/10/2021

आवश्यक सूचना


महाविद्यालय के समस्त छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 'भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष: उपलब्धियां तथा चुनौतियां' विषय पर महाविद्यालय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अधिकतम छात्र छात्राओं की सहभागिता अपेक्षित है। प्रतियोगिता में सहभागिता करने हेतु इच्छुक छात्र छात्राएँ उक्त विषय पर निबंध लिखकर डा0 भावना सिंह अथवा डा0 शिखा तिवारी के पास दिनांक 27/10/2021तक जमा कर दें। विषय-भारत की स्वतंत्रता के 75वर्ष:उपलब्धियां तथा चुनौतियां अधिकतम शब्द सीमा 1500 अन्तिम तिथि 27अक्तूबर 2021

प्राचार्य संयोजक
डा• अवधेश कुमार
आयोजन समिति

2. 

7. महाविद्यालय के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2021 है। अतः सभी छात्र अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन पत्र पूरित कर के समस्त संलग्नकों के साथ दो प्रतियों में  महाविद्यालय में जमा करें।

8. News 22 September 2021

9. New 21 September 2021

10. Time Table Annual 2021

10. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:13/06/2021
कार्यालय ज्ञाप
महाविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षायें 17 जुलाई 2021 से प्रारम्भ हो रही हैं।समय-सारिणी महाविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।प्रवेश पत्र का वितरण 14 जुलाई से प्रारम्भ होगा।प्रवेश पत्र का वितरण इस आशय से किया जाएगा कि बिना अदेय प्रमाण पत्र के अंक पत्र रोक दिया जाएगा।बिना मास्क के परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही दिया जाएगा।परीक्षा डेढ़ घण्टे की होगी और प्रत्येक पाली में परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घण्टा पहले परीक्षार्थियों का तापमान चेक करके और सैनीटाईज़ करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

10. National Webinar NAAC: Procedure & Challenges 16th June 2021

10. अति महत्वपूर्ण

कोविड प्रकोष्ठ

महाविद्यालय के कला एवं विज्ञान वर्ग के सभी छात्र छात्राओं से आग्रह है कि वे निम्न सूचनाओं से महाविद्यालय के कोविड प्रकोष्ठ को अनिवार्य रूप से अवगत करवाएं...

1. क्या आप नव कोरोना विषाणु (कोविड-19) से संक्रमित हो चुके हैं? और अब ठीक भी हो चुके हैं.

हां या नहीं

2. क्या आप वर्तमान में कोविड-19 संक्रमित है? और आप की दवा चल रही है...

हां या नहीं

3. यदि आप 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो क्या आप कोविड-19 का टीका (एक या दोनों डोज़) लगवा चुके हैं?

हां या नहीं

4. यदि आप 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो क्या आप कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए तैयार हैं?

हां या नहीं

5. क्या आपने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर रखा है?

हाँ या नहीं

उपर्युक्त सभी सवालों के जवाब हां या नहीं में ही देना है (केवल प्रश्न संख्या लिखें एवं उसके आगे हाँ या नहीं लिखें)। सवालों के जवाब के साथ अपना नाम, पिता का नाम व कक्षा अवश्य लिखें।
कला वर्ग के समस्त शिक्षार्थी 9580101361
तथा विज्ञान वर्ग के समस्त शिक्षार्थी 9451592557 मोबाइल नंबरों पर सूचना भेजें।

संयोजक/प्रभारी
महाविद्यालय कोविड प्रकोष्ठ

3. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:30-05-2021

कार्यालय ज्ञाप
महाविद्यालय के सत्र 2019-20 में अध्ययनरत बी0ए0 एवं बी0एस-सी0 अंतिम वर्ष के ऐसे छात्र जो बैक/श्रेणी सुधार की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे को सूचित किया जाता है कि उनके अंकपत्र दिनाँक 01/06/2021 से वितरित किये जायेंगे।ऐसे सभी छात्र कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 01/06/2021 से किसी भी कार्य दिवस में महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।जिन छात्रों के परीक्षाफल अपूर्ण हैं वो सभी छात्र परीक्षा प्रभारी श्री गौतम गुप्ता से सम्पर्क कर आपत्तियों का निस्तारण करा लेंगें।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

4. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:18/05/2021

कार्यालय आदेश
उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में तथा इस कार्यालय के पूर्व के निर्गत आदेशों के अनुक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 20/05/2021 से शिक्षण कार्यों के अंतर्गत स्नातक सभी वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएँ प्रारम्भ हो जायेंगी परन्तु महाविद्यालय परिसर में शिक्षण कार्य प्रतिबन्धित रहेगा।समस्त विभाग प्रभारी सम्बन्धित विषयों के समय सारिणी 19/05/2021 तक तैयार कर छात्रों को अवगत करा दें।
2. तत्क्रम में समस्त प्राध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि छात्रों को उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में भी परिचित कराएं तथा लाभान्वित करें।
3. प्रत्येक दिवस की ऑनलाइन कक्षाओं की विस्तृत आख्या एवं डिजिटल लाइब्रेरी से लाभान्वित छात्रों की संख्या से अधोहस्ताक्षरी को अनिवार्य रूप से अवगत कराएँ।
4. महाविद्यालय में 20/05/2021 से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोस्टर के आधार पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस प्रकार उपस्थित होंगे जिससे प्रत्येक दिन केवल 50%की ही उपस्थिति हो।
5. महाविद्यालय के प्राध्यापकों को प्रशासनिक कार्यों हेतु आहूत किये जाने पर महाविद्यालय उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

5. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:10/05/2021

कार्यालय आदेश
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शासन के आदेशानुसार कोविड महामारी के दृष्टिगत महाविद्यालय 20/05/2021 तक भौतिक रूप से पूर्णतया बन्द रहेगा।उक्त अवधि में महाविद्यालय परिसर में किसी भी छात्र/छात्रा, कर्मचारी तथा प्राध्यापक की उपस्थिति नही रहेगी।सभी शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करेंगे।प्रशासनिक कार्यों के निर्वहन के लिए बुलाये जाने पर कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत महाविद्यालय उपस्थित होना अनिवार्य होगा।किसी भी प्रकार की सूचना के लिए छात्र नियमित रूप से महाविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

6. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनांक:01/05/2021

कार्यालय आदेश
उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेशानुसार
कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत महाविद्यालय 15 मई 2021 तक पूर्णतया बंद रहेगा। तथा उक्त अवधि में महाविद्यालय परिसर में कोई छात्र, प्राध्यापक, अथवा कर्मचारी उपस्थित नहीं होंगे।इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। आवश्यकतानुसार प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के लिए बुलाए जाने पर महाविद्यालय उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य

7. महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार तथा होली के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में शिक्षण कार्य दिनाँक 25 मार्च 2021 से 02 अप्रैल 2021 तक स्थगित रहेगा।

8. आवश्यक सूचना

9. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही दिनांक 23 जनवरी 2021 को इतिहास विभाग, आइक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (पराक्रम दिवस) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ अवधेश कुमार, प्रभारी, इतिहास विभाग ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और मूल्यों से छात्रों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय का निरीक्षण करने आये क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी, डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा और प्राचार्य डॉ. मुरलीधर राम के संयुक्त कर कमलों से हुआ. प्राचार्य डॉ. राम ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा और आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए डॉ. बालकेश्वर, एसोसिएट प्रोफेसर, इतिहास विभाग, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया. उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए अपने उद्बोधन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और संघर्षों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वतंत्रता में उनकी महती भूमिका की चर्चा की. क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए सभी का आह्वान किया. देश की स्वतंत्रता के लिए एक अलग मार्ग पर चलते हुए वे कभी भी अपने लक्ष्य विचलित नहीं हुए. मुख्य वक्ता डॉ. बालकेश्वर ने अपने व्याख्यान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के विभिन्न प्रसंगों व्यक्तिगत जीवन और संघर्षों को याद किया. गांधी जी के साथ उनके संबंधों, क्रांतिकारी विचारधारा और देश को पूर्ण स्वतंत्र कराने के लिए विदेशी सत्ता के साथ गठबंधन और मदद लेने, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उनकी भूमिका और उनके मृत्यु से संबंधित विभिन्न प्रकार की भ्रांतियो, आजाद हिंद फौज का गठन, हिटलर, मुसोलिनी, स्टालिन और जापान आदि के साथ उनके संबंधों, अंग्रेजो के द्वारा दी गई प्रताड़ना और उनके चंगुल से भाग छूटने की घटना को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया. कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ताबिंदा अंसारी, बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान संजना दुबे, बीए द्वितीय वर्ष, और तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से आकांक्षा तिवारी बीए द्वितीय वर्ष और नीतू यादव बीएससी तृतीय वर्ष रहीं. प्राचार्य राम ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ अवधेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गौतम गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोवर्स प्रभारी डॉ. बृजेश सिंह, रेंजर्स प्रभारी, डॉ. भावना सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीश कुमार मिश्र, डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. माया यादव, डॉ. श्वेता सिंह, श्री अनुराग सिंह, डॉ. रुस्तम अली, डॉ. वर्षा रानी सहित पूरे महाविद्यालय परिवार की महती भूमिका रही.

10.कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक: 18/11/2020
सूचना
महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2019-20 के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र बैक/अंक सुधार/श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के वेबसाइट पर जाकर 18/11/2020 से 01/12/2020 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त आवश्यक संलग्नो के साथ 04/12/2020 तक डॉ रुस्तम अली,असिस्टेंट प्रोफेसर जन्तु विज्ञान, के पास जमा करना अनिवार्य है।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

11. आवश्यक सूचना 

दिनांक 13 /11 /2020

महाविद्यालय के समस्त बीएससी तृतीय वर्ष एवं बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उन सभी का पंजीकरण इंटर्नशाला पर कर दिया गया है जहां पर उनका नाम ईमेल और मोबाइल नंबर रजिस्टर किया गया है आप सभी को 12 तारीख को एक मेल प्राप्त हुआ होगा आप उस ईमेल को खोलकर उसमें दिए गए वेरीफिकेशन लिंक पर जाकर स्वयं को वेरीफाई करें इसके उपरांत आप उसमें दिए गए अपने पसंद के निशुल्क इंटर्नशिप पर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2020 है आवेदन करने में किसी भी तरह की की समस्या आने पर निम्नलिखित प्राध्यापकों से संपर्क करें

बीएससी थर्ड ईयर केवल छात्र
डॉ ब्रजेश सिंह 9415249832

बीएससी थर्डईयर समस्त छात्राएं
डॉ माया यादव 8299788580

बीए थर्ड ईयर
डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव 7985251876
डॉ अवधेशकुमार
7905932567

डॉ ब्रजेश सिंह
प्रभारी
इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट सेल

12. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:01/10/2020
आवश्यक सूचना
महाविद्यालय के सत्र 2019-20 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप सत्र 2020-21 के अगली कक्षा में प्रवेश कार्य 05/10/2020 से ऑनलाइन प्रारम्भ होंगे।छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट www.spmgdcbhadohi.org.in अथवा ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल www.onlinespmgdcbhadohi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की प्रिंट आउट महाविद्यालय में जमा करेंगे ततपश्चात प्रवेश समिति की संस्तुत के बाद ऑनलाइन फीस जमा करेंगे।ऑनलाइन आवेदन से पूर्व विवरणिका का सावधानी पूर्वक अध्ययन अवश्य कर लें।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

13. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।


सूचना दिनांक 18/09/2020

बी एस सी प्रथम वर्ष (जीव विज्ञान वर्ग) में निम्नलिखित छात्रों ने ऑनलाइन काउंसलिंग कराया लेकिन

ये छात्र अभी तक अपनी फीस जमा नहीं कर पाए हैं, प्रवेश समिति के अनुसार अगर दिनांक

21/09/2020 सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा नहीं करते हैं तो इनकी प्रवेश प्रक्रिया स्वतः

निरस्त हो जाएगी। समस्त जिम्मेदारी आवेदनकर्ता की होगी।
आंचलद्विवेदी D/ O राजेश द्विवेदी ( रजिस्ट्रेशन सं. 2021030026)
रमेश यादव s/o हरिश्चंद्र यादव ( रजिस्ट्रेशन सं. 2021030093)
साहिल अंसारी s/o स्वर्गीय अमीन अंसारी (रजिस्ट्रेशन सं. 2021030142)
कुसुम गौतम D/ o श्री बजरंगबली ( रजिस्ट्रेशन सं. 2021030169)

प्रवेश समिति. प्रवेश प्रभारी

प्राचार्य

14. 

15. B.Sc. - Bio Group News

16. महाविद्यालय में बी 0ए0 प्रथम वर्ष तथा बी0एस-सी0 प्रथम वर्ष (जीव विज्ञान तथा  गणित समूह) सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु इच्छुक प्रवेशार्थियों की  द्वितीय चरण की मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है।प्रवेशार्थियों की कॉउंसलिंग 03/09/2020 से प्रारम्भ होगी जिसकी सूचना sms से दी जाएगी।निर्धारित तिथि पर प्रवेशार्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश समिति के समक्ष 11से 2 बजे के बीच उपस्थित होना है।

B.A. | B.Sc. Math | B.Sc. Bio 

17. Time Table 2020

18. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:31/08/2020
अत्यंत महत्वपूर्ण
महाविद्यालय में अध्ययनरत बी0ए0 तृतीय वर्ष एवं बी0एस-सी0 तृतीय वर्ष के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं जो कोविड-19 के कारण स्थगित हो गईं थी पुनः 2 सिंतबर2020 से प्रारम्भ हो रही हैं।परीक्षा समय सारिणी महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।छात्रों को महाविद्यालय/परीक्षा केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नही होगी।छात्रों को महाविद्यालय परिसर में आधे घण्टे पूर्व उपस्थित होना होगा तथा थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटीजेसन के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र मान्य होंगे।परिसर में अनावश्यक भीड़ नही लगानी है तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

19. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:27/08/2020
आवश्यक सूचना
समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 31/08/2020 को मोहर्रम के अवकाश के कारण महाविद्यालय बन्द रहेगा।प्रथम चरण के छूटे हुए प्रवेशार्थियों की कॉउंसलिंग दिनाँक 31/08/2020 के स्थान पर 01/09/2020 को होगा।द्वितीय चरण के प्रवेशार्थियों की मेरिट लिस्ट 01/09/2020 को जारी होगा तथा काउंसलिंग 03/09/2020 से प्रारंभ होगा।

डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

20. छात्रवृत्ति संबंधी आवश्यक सूचना 

दिनांक 20/08/2020

महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र (2020-21) के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का आनलाइन आवेदन दिनांक 01 अगस्त 2020 से प्रारम्भ हो गया है। समस्त इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarship.up.gov.in पर समय से भर कर अंतिम तिथि 05 नवंबर 2020 तक सबमिट कर दें। भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को महाविद्यालय में समस्त संलग्नको सहित दो प्रतियों में दिनाक 10 नवंबर 2020 तक जमा कर दें।

भवदीय
छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी प्राचार्य

21. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:25/08/2020
कार्यालय ज्ञाप
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 17/08/2020 के बाद प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक प्रवेशार्थियों को द्वितीय चरण के कॉउंसलिंग में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश दिया जाएगा।रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची का प्रकाशन 31/08/2020 को होगा और प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग 01/09/2020 से होगा।प्रथम चरण के छूटे हुए प्रवेशार्थियों को 31/08/2020 को रिक्त सीटों के सापेक्ष कॉउंसलिंग का अंतिम अवसर दिया जाएगा।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

22. आवश्यक सूचना

बी0ए0 प्रथम वर्ष तथा बी0एस_सी 0 प्रथम वर्ष में इच्छुक छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि काउंसिलिंग एवं सत्यापन के पश्चात ऑनलाइन फीस जमा करें तथा फीस रसीद दो प्रतियों में निकाल कर एक प्रति अपने पास रखें तथा एक प्रति लाकर महाविद्यालय में जमा करें।

23. Merit List:  B.A. | B.Sc. Math | B.Sc. Bio

24. कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:29/07/2020

कार्यालय ज्ञाप
एतद्द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत छात्रों के प्रवेश आवेदन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/07/2020 से बढ़ाकर 17/08/2020 की जा रही है।तदनुसार मेरिट सूची के प्रकाशन की तिथि 18/08/2020 और काउंसिलिंग की तिथि 20/08/2020 से प्रारम्भ, निर्धारित की जा रही है।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।
दिनाँक:29/07/2020
कार्यालय ज्ञाप
एतद्द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत छात्रों के प्रवेश आवेदन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/07/2020 से बढ़ाकर 17/08/2020 की जा रही है।तदनुसार मेरिट सूची के प्रकाशन की तिथि 18/08/2020 और काउंसिलिंग की तिथि 20/08/2020 से प्रारम्भ, निर्धारित की जा रही है।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

25.

26. E-Learning and Teaching: Tools and Techniques organised by Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Degree College, Bhadohi.

   PDF | VIDEO LINK

27.   

    E-Workshop 15-21 June 2020

    Link for Registration: Click Here

   

28. International Webinar 07-08 June 2020 on Zoom Cloud App

29. 

30. 

31. 

32. IQAC Organizes Online course On General Studies for competitive exams During COVID-19 Lockdown

33. कार्यालय प्राचार्य, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।। दिनाँक:12/05/2020
सूचना
महाविद्यालय के समस्त छात्र और छात्राओं को सूचित किया जाता है कि क्लीन गंगा मिशन के अंतर्गत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का आयोजन भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा है।यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल विश्व जल दिवस से प्रारंभ होकर 22 मई विश्व जैव विविधता दिवस तक ही सम्पन्न होगा।जिसमे प्रश्न गंगा नदी पर आधारित होंगें।प्रतियोगिता का परिणाम 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को घोषित किया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र और विजेता को भारत सरकार पुरस्कृत करेगी।
http://www.gangaquest.com
इस लिंक पर जा कर छात्र प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।
डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य।

 

34. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही

दिनांक 10/0 5/2020

आवश्यक सूचना

आप सभी छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14 /05/2020 को शाम 5:00 बजे अभिभावक शिक्षक बैठक zoom app के माध्यम से संपन्न होगी इस बैठक में सभी अभिभावक सादर आमंत्रित हैं

आज्ञा से
प्राचार्य

 

35. 

36. महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब,IQAC-NAAC एवं भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 15/05/2020 को कोविड-19 पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का 11:30 से 11:45 तक आयोजित किया जाएगा।उक्त प्रतियोगिता में कुल 30 प्रश्न होंगे।समय 15 मिनट का होगा।गलत प्रश्नों के लिए ऋणात्मक अंक नही होगा।
प्रभारी
अनुराग सिंह

37. महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं (BA, BSc) को सूचित किया जाता है कि , दिनांक 08 मई 2020 को समय - 12-12:30 pm के मध्य इस Covid-19 महामारी एवं लॉकडाउन अवधि में छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर पर्यावरण -अध्ययन से जुड़ी एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित तिथि तथा समय पर आपको प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र का लिंक दिया जायेगा जिसे निर्धारित समय में पूर्ण कर सबमिट करना होगा। अतः आप सभी उक्त तिथि एवं समय पर प्रतियोगिता हेतु तैयार रहें।

- डॉ यशवीर सिंह, संयोजक।
नोट: प्रतियोगिता की तिथि- 08 मई 2020, समय- 12-12:30 pm, माध्यम- गूगल क्विज। B A एवं B Sc के सभी छात्रों के लिए ।

प्राचार्य । संयोजक ।

38. EBSB Club and IQAC Organizes E-WORKSHOP On 29/04/2020
IMPORTANCE OF E-RESOURCES in TEACHING-LEARNING PROCESS

39. Department of Zoology and Sociology will organize

Corona Quiz on 22/04/2020 at 10.30 a.m. sharp. List

of selected applicant has been sent to their whatsapp

mobile no.

40. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनाँक:17/04/2020
छात्रों के लिए अपील
मेरे प्रिय छात्र-छात्राओं,
आज समूचा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है।हर कोई भयाक्रान्त है।आप लोगों की परीक्षायें अचानक रोक दी गई हैं और लॉक डाउन की अवधि में आपको घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।ऐसे आप सभी परेशान होंगे की परीक्षायें कब होंगी,हमारे कोर्स का क्या होगा,प्रायोगिक परीक्षायें कब होंगी।कुछ छात्र भ्रमित हैं कि परीक्षाएं होंगी की नही होंगी।
प्यारे बच्चों मै आप सभी को बताना चाहता हूँ कि आप की बाकी बची हुई परीक्षाएँ लॉक डाउन के बाद परिस्थिति सामान्य होने पर अवश्य होंगी।आप को परेशान होने की कोई जरूरत नही है।ये समय आपके लिए सुअवसर है आप अपने गुरुजनो से सम्पर्क कर अपने अध्ययन सम्बन्धी हर समस्याओं का निवारण कर ले,परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर लें। परीक्षा सम्बन्धी सूचना मिलते ही आपको तुरंत अवगत कराया जाएगा।आप लोगों के लिए महाविद्यालय की वेब साइट पर अध्ययन सामग्री एवं महत्वपूर्ण सूचनाएँ उपलब्ध हैं।आप लोगो वेबसाइट का निरीक्षण करते रहें।मेरा प्रत्येक छात्र मेरे महाविद्यालय की अमूल्य निधि है,उसके हितों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।पढ़ेगा भारत,तभी बढ़ेगा भारत।
जय हिंद,जय भारत।

डॉ मुरलीधर राम
प्राचार्य

41. Online Time Schedule for Student-Teacher Interaction

42.  कार्यालय प्राचार्य,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।

दिनांक 14 अप्रैल 2020

अपील
महाविद्यालय के प्राध्यापकों ,कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं जन सामान्य को सूचित किया जाता है कि आज मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोरोना वायरस संक्रमण पर राष्ट्र के नाम भावनात्मक सन्देश दिया।उन्होंने अपने संबोधन में 21दिन के लॉक डाउन की अवधि को जो 14 अप्रैल को समाप्त हो रही थी, 3 मई तक बढ़ा दिया हैl कोरोना महामारी से बचने की एक मात्र दवा है लॉक डाउन,अपने घरों में रहिए, स्वस्थ रहिए, सामाजिक दूरी को बनाए रखिए l मा0प्रधानमंत्री ने सात बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की अपील की है :-
1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें(विशेष कर ऐसे बुजुर्ग जिन्हें पुरानी बीमारी हो)।

2. लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो की लक्ष्मण रेखा का सम्मान करें।

3. अपने इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करें।

4. कोरोना संक्रमण का फैलाव कम करने के लिए आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें।

5. जितना हो सके उतना गरीब परिवार की देखरेख करें और उनको भोजन की आवश्यकता पूरी करें और उनकी मदद करें।

6. अपने व्यवसाय एवं उद्योग में किसी को नौकरी से ना निकाले।

7. कोरोना संक्रमण में हमारे मददगार कोरोना योद्धाओं डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिस और सभी व्यक्तियों का सम्मान करें और सहयोग करें l
मै आप सभी से अपील करता हूँ कि इस संकट की घड़ी में हमे मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन का भी कड़ाई से पालन करना है तभी हम और हमारा राष्ट्र सुरक्षित होगा।
जय हिंद,जय भारत।
डॉ मुरलीधर राम,
प्राचार्य।

43. डा 0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय, भदोही के प्राचार्य डा0 मुरलीधर राम के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए छात्र छात्राओं के भीतर तनाव दूर करने , उनको आन लाइन समुचित मार्ग दर्शन तथा परामर्श प्रदान करने के लिए आज दिनांक 13.4.2020 को मार्ग दर्शन तथा परामर्श प्रकोष्ठ(Guidance and Counselling cell) द्वारा ' वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छात्र छात्राओं के भीतर तनाव को दूर करने में मार्गदर्शन तथा परामर्श की भूमिका ' विषय पर

ई -कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला की मुख्य वक्ता डा0 भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की परामर्शदाता डा 0 पूनम तिवारी ने छात्र छात्राओं के भीतर विकसित होने वाले तनाव को दूर करने के लिए मार्ग दर्शन तथा परामर्श प्रदान किया । डा0 पूनम तिवारी ने छात्र छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को आवश्यक बताते हुए कहा कि छात्र छात्राए अपनी योग्यता को निखारे तथा अपने भीतर सृजनात्मकता को विकसित करें ।प्राचार्य डॉ 0 मुरली धर राम ने छात्र छात्राओं को योगाभ्यास तथा पौष्टिक भोजन ग्रहण करने की सलाह दी ।मार्ग दर्शन तथा परामर्श प्रकोष्ठ के संयोजक डा0 अवधेश कुमार ने छात्र छात्राओं के भीतर सकारात्मक सोच विकसित करने पर बल दिया । प्रकोष्ठ की सह संयोजिका डा0 माया यादव ने छात्र छात्राओं को मानसिक रूप से सशक्त बनने की सलाह दी ।डा0 आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को सामाजिक दूरी के साथ भावनात्मक प्रगाढ़ता बनाये रखने की बात कही । डा0 भावना सिंह ने छात्र छात्राओं को अफवाहों से बचने की सलाह दी । डा0 अनीश मिश्र ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया ।ई -कार्यशाला के आयोजन हेतु डा0 बृजेश सिंह ,डा0 वर्षा रानी तथा महाविद्यालय के अन्य समस्त प्राध्यापको द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । कार्यशाला में आकांक्षा तिवारी, कोमल तिवारी, अंकित गुप्ता, विशाल राय , प्रियांशु भारद्वाज, साक्षी मौर्या, दिव्यांशु सिंह, अशफाक अहमद तथा अंकित वर्मा आदि अनेक छात्र छात्राओं द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी ।

   

    

 

 

 

 

44. कार्यालय, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय, भदोही

दिनांक 12.4.2020
आदेश

वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए छात्र छात्राओं के भीतर तनाव दूर करने , उनको आन लाइन समुचित मार्ग दर्शन तथा परामर्श प्रदान करने के लिए मार्ग दर्शन तथा परामर्श प्रकोष्ठ (Guidance and Counselling cell)का गठन किया गया है तथा उक्त हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है-
डा0 अवधेश कुमार- संयोजक
डा 0माया यादव-सह संयोजक
डा0 आशुतोष श्रीवास्तव - सदस्य
डा 0 भावना सिंह-सदस्य
डा 0अनीश मिश्र-सदस्य
हेल्पलाइन नम्बर 7905932567,7985251876,9140393079
छात्र छात्राएँ उक्त प्रकोष्ठ से आन लाइन मार्ग दर्शन तथा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।

 

डॉ 0 मुरली धर राम
प्राचार्य

 

45. Zoology department is going to organize a quiz & essay competition for biology student.
46. Speech competition organized by history council

 47. Blood Donation Camp

 

 

48.

 

49. Principal's Message

50. महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा योगाभ्यास

 

51. Ek Bharat Shreshth Bharat

कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।                           सूचना         दिनांक 18/09/2020
 बी एस सी प्रथम वर्ष (जीव विज्ञान वर्ग) में निम्नलिखित छात्रों ने ऑनलाइन काउंसलिंग कराया लेकिन ये छात्र अभी तक अपनी फीस जमा नहीं कर पाए हैं, प्रवेश समिति के अनुसार अगर  दिनांक 21/09/2020  सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा नहीं करते हैं तो इनकी प्रवेश प्रक्रिया स्वतःनिरस्त हो जाएगी। समस्त जिम्मेदारी आवेदनकर्ता की होगी।आंचलद्विवेदी    D/ O राजेश द्विवेदी ( रजिस्ट्रेशन सं. 2021030026)रमेश यादव s/o हरिश्चंद्र यादव ( रजिस्ट्रेशन सं.  2021030093)साहिल अंसारी s/o स्वर्गीय अमीन अंसारी (रजिस्ट्रेशन सं. 2021030142)कुसुम गौतम  D/ o श्री बजरंगबली ( रजिस्ट्रेशन सं. 2021030169)
प्रवेश समिति.                                          प्रवेश प्रभारी




                                  प्राचार्य

कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।                           दिनाँक:10/05/2021
            कार्यालय आदेशमहाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शासन के आदेशानुसार कोविड महामारी के दृष्टिगत महाविद्यालय 20/05/2021 तक भौतिक रूप से पूर्णतया बन्द रहेगा।उक्त अवधि में महाविद्यालय परिसर में किसी भी छात्र/छात्रा, कर्मचारी तथा प्राध्यापक की उपस्थिति नही रहेगी।सभी शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करेंगे।प्रशासनिक कार्यों के निर्वहन के लिए बुलाये जाने पर कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत महाविद्यालय उपस्थित होना अनिवार्य होगा।किसी भी प्रकार की सूचना के लिए छात्र नियमित रूप से महाविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।                            डॉ मुरलीधर राम                                    प्राचार्य।

कार्यालय प्राचार्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही।                                  दिनाँक:30-05-2021
            कार्यालय ज्ञापमहाविद्यालय के सत्र 2019-20 में अध्ययनरत बी0ए0 एवं बी0एस-सी0 अंतिम वर्ष के ऐसे छात्र जो बैक/श्रेणी सुधार की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे को सूचित किया जाता है कि उनके अंकपत्र दिनाँक 01/06/2021 से वितरित किये जायेंगे।ऐसे सभी छात्र कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 01/06/2021 से किसी भी कार्य दिवस में महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।जिन छात्रों के परीक्षाफल अपूर्ण हैं वो सभी छात्र परीक्षा प्रभारी श्री गौतम गुप्ता से सम्पर्क कर आपत्तियों का निस्तारण करा लेंगें।                               डॉ मुरलीधर राम                                   प्राचार्य।

अति महत्वपूर्ण 
कोविड प्रकोष्ठ
महाविद्यालय के कला एवं विज्ञान वर्ग के सभी छात्र छात्राओं से आग्रह है कि वे निम्न सूचनाओं से महाविद्यालय के कोविड प्रकोष्ठ को अनिवार्य रूप से अवगत करवाएं...
1. क्या आप नव कोरोना विषाणु (कोविड-19) से संक्रमित हो चुके हैं? और अब ठीक भी हो चुके हैं.
हां या नहीं
2. क्या आप वर्तमान में कोविड-19 संक्रमित है? और आप की दवा चल रही है...
हां या नहीं
3. यदि आप 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो क्या आप कोविड-19 का टीका (एक या दोनों डोज़) लगवा चुके हैं?
हां या नहीं
4. यदि आप 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो क्या आप कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए तैयार हैं? 
हां या नहीं
5. क्या आपने आरोग्य सेतु  ऐप डाउनलोड कर रखा है?
हाँ या नहीं 
उपर्युक्त सभी सवालों के जवाब हां या नहीं में ही देना है (केवल प्रश्न संख्या लिखें एवं उसके आगे हाँ या नहीं लिखें)। सवालों के जवाब के साथ अपना नाम, पिता का नाम व कक्षा अवश्य लिखें।कला वर्ग के समस्त शिक्षार्थी 9580101361तथा विज्ञान वर्ग के समस्त शिक्षार्थी 9451592557 मोबाइल नंबरों पर सूचना भेजें।
संयोजक/प्रभारीमहाविद्यालय कोविड प्रकोष्ठ

उत्तर प्रदेश सरकार की निशुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत शासन को प्रेषित की जाने वाली सूची विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को उपलब्ध कराई गई है।स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।छात्र इसका अवलोकन कर लें यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो +9195690 39634 इस न0 पर तत्काल आज ही अपना कॉउंसलिंग लेटर और फीस रसीद व्हाट्सएप्प से भेज दें।

स्नातक प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं भूतपूर्व के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 की विश्वविद्यालय की सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा का आवेदन 15.03.2022से पुनः प्रारम्भ हो चुका है।जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नही किया वे अंतिम तिथि 20.03.2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mgkvpvonline.org पर ऑनलाइन आवेदन पूरित कर हार्ड कॉपी समस्त संलग्नकों सहित महाविद्यालय में सम्बन्धित समिति के पास अवश्य जमा कर दें।अन्तिम तिथि तक आवेदन न करने वाले छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे जिसके लिए महाविद्यालय की कोई जिम्मेदारी नही होगी।                               आज्ञा से प्राचार्य

आवश्यक सूचना।   विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर महात्मा गाँधी काशी विद्या पीठ वाराणसी ने दिनाँक 05/05/2022 से लेकर 14/05/2022 तक की परीक्षाएँ स्थगित कर दी हैं।तत्क्रम में महाविद्यालय के स्नातक प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 05/05/2022 से लेकर 14/05/2022 तक महाविद्यालय में परीक्षाएँ स्थगित रहेंगीं।दिनाँक 15/05/2022 को रविवार अवकाश एवं 16/05/2022 को बुद्ध पूर्णिमा अवकाश के कारण महाविद्यालय बन्द रहेगा।दिनाँक 17/05/2022 से स्नातक सभी वर्ष के छात्रों की परीक्षाएँ पूर्व की भाँति अपने निर्धारित समय सारिणी और तिथि के अनुसार सम्पन्न होंगीं।दिनाँक 05/05/2022 से 14/05/2022 तक की स्थगित परीक्षाओं की समय सारिणी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित होते ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।नोटिस बोर्ड और वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।                              आज्ञा से प्राचार्य।

Important Links

I recommend Aarogya Setu app to fight against COVID19. Please download and share it using this link

Android :
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
iOS :
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

 

Important Links
Ugc
Mgkvp
Dheup
MHRD
Aishe
Scholarship

Our Toppers

Coming Soon...